एमसीबी किसे कहते हैं? MCB Full Form

आजकल हमारे घरों में बिजली का प्रयोग बहुत बढ़ गया है बिजली के बढते प्रयोग के साथ उसकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है ।

गलत संयोजन या किसी अन्य कारण हुआ एक छोटा से शार्ट सर्किट, एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है ।
इसलिए विद्युत से सुरक्षा भी बहुत जरूरी है ।

सुरक्षा युक्तियां कई तरह की होती हैं यहां मै आपको MCB के बारे मे जानकारी देने वाला हूं ।

MCB kya hai

पोस्ट में ये जानकारी है -

एमसीबी किसे कहते हैं

MCB एक सुरक्षा युक्ति है, यह एक लघु आकार का परिपथ वियोजक होता है जो overload होने की स्थिति में अपने आप ऑफ यानी बंद हो जाता है ।

वर्तमान समय में भवन आदि में उपयोग होने वाली यह सर्वाधिक प्रचलित विद्युत सुरक्षा युक्ति है ।

MCB का Full Form

MCB का फुल फॉर्म Miniature circuit breaker है। इसे हिंदी में लघु परिपथ वियोजक कहते हैं।

एमसीबी के प्रकार

ये दो ध्रुव (Double Pole), तीन ध्रुव TP, चार ध्रुव प्रकार के होते हैं ।

MCB कैसे काम करती है?

MCB ओवरलोड होने पर अपने आप ही बंद हो जाती है और परिपथ तोड़ देती है जिससे परिपथ में धारा प्रवाह रुक जाता है और परिपथ में किसी प्रकार की हानि नहीं होती ।

तथा जब तक हम खुद इसे चालू नहीं करते यह बंद रहती है जिससे परिपथ में धारा प्रवाह नहीं होता ।

आप परिपथ को चेक करके और उसमें मौजूद खराबी को दूर करके दोबारा MCB चालू कर सकते हैं ।

इन्हें भी पड़ें:

MCB और फ्यूज में क्या अंतर है

MCB और फ्यूज का सबसे बड़ा अंतर यह है कि फ्यूज ओवरलोड होने पर टूट जाता है और इसे बदलना ही पढता है ।

जबकि MCB में ऐसा नही होता इसे नहीं बदलना पड़ता केवल दोबारा ON करना होता है ।

Leave a Comment