तत्व, यौगिक, मिश्रण किसे कहते हैं

प्रकृति में कई तरह के पदार्थ पाए जाते हैं जो विभिन्न प्रकार के अणुओं और परमाणुओं से मिलकर बने होते हैं ।

आज मैं आपको तत्व, यौगिक और मिश्रण के बारे में जानकारी देने वाला हूं कि तत्व यौगिक और मिश्रण क्या होते हैं ? परिभाषा और उदाहरण ( Elements compounds and mixtures in hindi )

tatva yogik mishran क्या है

पोस्ट में ये जानकारी है -

तत्व किसे कहते हैं

केवल एक ही प्रकार के परमाणुओं से बने पदार्थों को तत्व कहते हैं
उदाहरण – हाइड्रोजन, सिलिकॉन, कार्बन आदि ।

यौगिक किसे कहते हैं

दो या दो से अधिक प्रकार के परमाणुओं के रासायनिक संयोग से बने पदार्थों को योगिक कहते हैं
उदाहरण – नमक, जल आदि ।

मिश्रण किसे कहते हैं

दो या दो से अधिक पदार्थों के भौतिक संयोग से बने पदार्थ को मिश्रण कहते हैं ।
उदाहरण – नमक और पानी का घोल

मिश्रण दो प्रकार के होते हैं

समांगी मिश्रण – वह मिश्रण जिसमे मिलाये गये सभी तत्व आपस में पूर्णतः मिल जाये और उन्हें पुनः अलग-अलग न किया जा सके ।
जैसे – पानी और नमक का घोल

विष्मांगी मिश्रण – वह मिश्रण जिसमे मिलाये गये सभी तत्व आपस में पूर्णतः न मिलें और उन्हें पुनः अलग-अलग किया जा सके ।
जैसे – चावल में कंकड़ का मिश्रण

अन्य:
चालक, कुचालक और अर्धचालक किसे कहते हैं ?
प्राथमिक सेल और द्वितीयक सेल में क्या अंतर है ?

मिश्रण और यौगिक में क्या अंतर है ?

यौगिक, किसी निश्चित अनुपात में तत्वों के रासायनिक संयोग से बनता है ।
मिश्रण, तत्वों के किसी भी अनुपात (अनिश्चित) के भौतिक संयोग से बनता है ।

Leave a Comment