प्रदीप्ति क्या है इसकी इकाई

प्रदीप्ति क्या है

पोस्ट में ये जानकारी है -

प्रदीप्ति क्या है

जब कोई पदार्थ किसी क्रिया के कारण प्रकाश का उत्सर्जन करता है तो इस प्रकाश के उत्सर्जन को ही प्रदीप्ति कहते है आसान भाषा में कहें तो किसी पदार्थ से रोशनी उत्त्पन होने को ही प्रदीप्ति कहते है तथा प्रदीप्ति उपन्न करने वाले पदार्थों को प्रदीप्ति पदार्थ कहते हैं

प्रकृति में भिन्न भिन्न प्रकार के पदार्थ पाए जाते है अतः प्रत्येक पदार्थ की प्रदीप्ति भी भिन्न भिन्न होती है

प्रदीप्ति पदार्थों से बनी युक्तियों का उपयोग करके कृत्रिम प्रकाश उत्पन्न किया जाता है, जैसे – बल्ब, ट्यूबलाइट आदि

व्यावहारिक रूप से तो इनका उपयोग रात में एवं अंधेरे वाले स्थान पर प्रकाश व्यवस्था में किया जाता है, इसके अलावा आधुनिक प्रकाशीय सजावट में भी इसका भरपूर उपयोग किया है

प्रदीप्ति की इकाई क्या है

प्रदीप्ति का S.I. मात्रक लक्स (lx) है

1 लक्स = 1 ल्यूमेन प्रति वर्गमीटर

इन्हें भी पढ़ें: 1 यूनिट बिजली कितना होता है

Leave a Comment