फैराडे का नियम | विद्युत चुंबकीय प्रेरण क्या है

विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव के सिद्धांत पर कई प्रकार के यंत्र और मोटर आदि कार्य करते हैं ।

इस पोस्ट मे मैं आपको माइकल फैराडे के चुम्बकीय प्रेरण के नियमों के बारे मे बताउंगा ।

फैराडे का नियम

पोस्ट में ये जानकारी है -

फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम

फैराडे ने 1831 में विद्युत चुम्बकीय प्रेरण से संबंधित दो नियम दिए –

फैराडे का प्रथम नियम क्या है

चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित किसी चालक में से गुजरने वाले चुम्बकीय फ्लक्स मे परिवर्तन होने पर चालक मे प्रेरित EMF उत्पन्न  हो जाता है ।

यह EMF केवल तभी तक उत्पन्न रहता है जब तक चालक से गुजरने वाले चुम्बकीय फ्लक्स में परिवर्तन जारी रहता है ।

फैराडे का द्वितीय नियम क्या है

चालक में उत्पन्न EMF का मान, चालक से गुजरने वाले चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर के अनुक्रमानुपाती होता है ।

फैराडे का द्वितीय नियम क्या है

Leave a Comment