विद्युत वाहक बल क्या है | परिभाषा | SI मात्रक

विद्युत से संबंधित कई तरह के नियम, परिभाषा, सूत्र आदि है । जिनमें से कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण भी हैं ।
अगर आपने इलेक्ट्रिकल से संबंधित पढाई की है तो विद्युत वाहक बल का नाम तो आपने सुना ही होगा ।

यहां मैं आपको विद्युत वाहक बल के बारे में जानकारी दूंगा ।

पोस्ट में ये जानकारी है -

विद्युत बल किसे कहते हैं?

किसी चालक में इलेक्ट्राॅन का प्रवाह ही विद्युत धारा कहलाता है ।
लेकिन इलेक्ट्राॅन को प्रवाहित होने के लिए एक बल की जरूरत होती है जिससे वे एक स्थान से दूसरे स्थान तक प्रवाहित हो सके ।

 

किसी चालक अथवा तार में से इलेक्ट्राॅन प्रवाहित होने के लिए जो बल लगता है उसे विद्युत वाहक बल कहते हैं ।
विद्युत वाहक बल विद्युत को चालक के एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंचाने का कार्य करता है। अंग्रेजी में इसे Electro Motive Force (EMF) कहते हैं ।

 

विद्युत वाहक बल का SI मात्रक क्या है?

विद्युत वाहक बल का SI मात्रक वोल्ट V है।

 

Leave a Comment