AC और DC मोटर में अंतर ( difference in AC and DC motor )

अपनी पिछली पोस्ट में आपको पहले ही बता चुका होगी विद्युत धारा दो प्रकार की होती है –
● प्रत्यावर्ती धारा ( alternating current )
● दिष्ट धारा ( Direct current )
इसके अलावा में आपको AC और DC current में अंतर भी बता चुका हूँ
आज में आपको ac motor और dc motor के बीच के अंतर के बारे में बताने वाला हूँ

AC motor और DC motor में क्या अंतर है ?

1. करंट –
 
● AC motor केवल alternating current ( प्रत्यावर्ती धारा ) पर कार्य करती है
● DC motor केवल Direct current ( दिष्टधारा ) पर कार्य करती है

 

2. सप्लाई –

● AC motor में स्टेटर को प्रत्यावर्ती इनपुट सप्लाई से जोड़ा जाता है
● DC motor में स्टेटर और आर्मेचर दोनों को DC इनपुट सप्लाई से जोड़ा जाता है

 

3. Starting torque –
 
● सामान्यतः AC motor का starting torque काम होता है
● सामन्यतः DC मोटर का Starting torque अधिक होता है

 

4. Size –
 
● AC मोटर का आकार कम होता है
● डीसी मोटर का आकार अधिक होता है

 

5. बैटरी द्वारा चालान –
 
● AC मोटर को बैटरी द्वारा सीधे उपयोग नही किया जा सकता क्योंकि बैटरी में दिष्टधारा होती है जबकि AC मोटर केवल प्रत्यावर्ती धारा पर कार्य करती है
● DC मोटर को बैटरी द्वारा सीधे ही उपयोग किया जा सकता है

 

इसके अलावा AC मोटर और DC मोटर दोनों एक ही सिद्धांत पर कार्य करती हैं ।

 

Leave a Comment