ITI Passing Marks 2023: पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

वर्तमान समय में Factories, Industrial आदि में विस्तार उर विकास हो रहा है और technical workers की जरूरत बढ रही है ।
ऐसे में आईटीआई की मांग बहुत बढ रही है बहुत सी कंपनी आईटीआई पास स्टुडेंट्स को अच्छे पैकेज दे रही है ।
ITI में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है हजारों छात्र ITI कॉलेज में प्रवेश ले रहे है ।

इसमें कई तरह की ट्रेड होती हैं जैसे – इलेक्ट्रीशियन, फिटर, Welder, स्टेनोग्राफर आदि जिनमें से कुछ कोर्स 2 साल और कुछ 1 साल के हैं ।

पहले के मुकाबले अब ITI में काफी बदलाव भी आया है अब ITI के exams सेमेस्टर की जगह सालाना होने लगे है।

बहुत से नये छात्रों को ये बात पता नहीं होती है कि ITI में pass होने के लिए minimum कितने mark की आवश्यकता होती है बहुत से छात्र इस बात को लेकर confusion में रहते हैं ।

आज मैं आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूं कि ITI Exams (इंजीनियरिंग ट्रेड) में पास होने के लिए किस subject में कितने marks की आवश्यकता होती है? iti total marks

पोस्ट में ये जानकारी है -

iti में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

आईटीआई इंजीनियरिंग ट्रेड जैसे Electrician और Fitter आदि में साल में कुल 5 पेपर होते हैं:

  • Trade Theory
  • Employability skills
  • Workshop Calculation and Science
  • Engineering Drawing
  • Trade Practical
Paper NameTotal MarksMin. Marks
Paper-I, Trade Theory10033
Paper-II, Employability skills5017
Paper-III, Workshop Calculation & Science5017
Paper-IV, Engineering Drawing5017
Trade Practical250150
Formative Assessment200120

Trade Theory Passing Marks

यह Paper-I होता है, इसमें सम्बंधित ट्रेड के थ्योरी से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। ट्रेड थ्योरी का पेपर 100 अंक का होता है जिसमें पास होने के लिए मिनिमम 33 अंक लाना अनिवार्य होता है।

Employability skills Passing Marks

यह Paper-II होता है, इसमें बेसिक कंप्यूटर, कम्युनिकेशन स्किल्स और उद्यमिता से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। Employability skills का पेपर 50 अंक का होता है जिसमें पास होने के लिए मिनिमम 17 अंक लाना अनिवार्य होता है।

Workshop Calculation and Science Passing Marks

यह Paper-III होता है, इसमें गणित और विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। Workshop Calculation & Science का पेपर 50 अंक का होता है जिसमें पास होने के लिए मिनिमम 17 अंक लाना अनिवार्य होता है।

Engineering Drawing Passing Marks

यह Paper-IV होता है, इसमें सबंधित ट्रेड से जुड़े टूल्स और आकृतियों के चित्र बनाने होते हैं। Engineering Drawing का पेपर 50 अंक का होता है जिसमें पास होने के लिए मिनिमम 17 अंक लाना अनिवार्य होता है।

Trade Practical Passing Marks

यह प्रायोगिक परीक्षा होती है, इसमें सबंधित ट्रेड से जुड़े प्रयोग करने होते हैं। Trade Practical का पेपर 250 अंक का होता है जिसमें पास होने के लिए मिनिमम 150 अंक लाना अनिवार्य होता है।

Formative Assessment Passing Marks

यह इंटरनल मार्क्स होते हैं जो कॉलेज में होने वाले टेस्ट के आधार पर दिए जाते हैं। यह कुल 200 अंक का होता है जिसमें पास होने के लिए कम से कम 120 अंक जरूरी होते हैं।

FAQ:

ITI एग्जाम में टोटल नंबर कितने हैं?

700

Grace कितने नंबर की मिलती है?

अधिकतम 5 अंक तक

ITI रिजल्ट कैसे देखें?

आप रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जाकर देख सकते हैं

Leave a Comment