आईटीआई कोर्स लिस्ट 2023 | ITI Courses List

आजकल technology बहुत विकास कर रही हर क्षेत्र मे तकनीक का प्रयोग किया जा है ऐसे मे छात्रों का ध्यान इंजीनियरिंग काॅलेज के की ओर हो रहा है ।

बहुत से छात्र technical courses करना चाहते है जिन्हें करके आसानी से सरकारी नौकरी मिल जाए ।

ऐसा ही एक कोर्स है: आईटीआई कोर्स

ITI में विभिन्न प्रकार के ट्रेड होते हैं जैसे – Electrician, Fitter, welder, Stenographer आदि

आप इनमे अपनी पसंद की कोई भी कोर्स चुनकर उस ट्रेड का प्रशिक्षण ले सकते हैं ।आईटीआई कोर्स लिस्ट

पोस्ट में ये जानकारी है -

सबसे अच्छे 10 आईटीआई कोर्स की लिस्ट

यहां मैं आपको आईटीआई कोर्स की Top 10 trades के बारे में बताऊंगा जो students में सबसे popular हैं और इन कोर्स में प्रशिक्षण लेने के बाद government job मिलने के chance सबसे ज्यादा होते है।

इलेक्ट्रीशियन

इलेक्ट्रीशियन यानी विद्युतकार आईटीआई कोर्स की सबसे अधिक popular technical trade है हर साल लाखों छात्र इस ट्रेड में प्रशिक्षण लेते हैं। इसकी डिमांड का मुख्य कारण यह है कि औद्योगिक क्षेत्र में सबसे अधिक वैकेंसी इसी ट्रेड से निकलती हैं।

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की प्रशिक्षण अवधि 2 साल है। इसमें इलेक्ट्रिकल से संबंधित जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाता है। इसे करने के बाद किसी भी सरकारी संस्थान अथवा प्राइवेट कंपनी आदि में इलेक्ट्रिकल से संबंधित job आसानी से मिल जाएगी।

पूरी जानकारी: इलेक्ट्रीशियन क्या होता है

फिटर

इलैक्ट्रीशियन के अलावा फिटर कोर्स भी आईटीआई की सबसे पसंदीदा ट्रेड हैं। इलेक्ट्रीशियन की तरह फिटर में भी अधिक वैकेंसी निकलती हैं। फिटर की प्रशिक्षण अवधि भी 2 साल है तथा इसमे फिटर मैकेनिकल से संबंधित जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाता है ।

फिटर ट्रेड के बाद आपको किसी government अथवा private कंपनी, इंडस्ट्रियल एरिया, फैक्ट्री आदि में फिटर मैकेनिक से संबंधित जाॅब आसानी से मिल सकती है।

पूरी जानकारी: फिटर किसे कहते हैं

कोपा

पूरा नाम: Computer operator and programming assistant

इसमें MS office, programming languages, computer operating, basic hardware and software, Data entry, telly, IT act आदि topics की जानकारी दी जाती है।

इसे करने के बाद आपको Computer operator, data entry, programming assistant आदि की job मिल सकती है।

पूरी जानकारी: कोपा क्या है

वेल्डर

इस कोर्स में आपको वेल्डिंग से जुड़ी जानकारी दी जाएगी जिनमें वेल्डिंग धातुओं, वेल्डिंग यंत्र, मेटल कटिंग आदि की जानकारी मिलेगी और इसे करने के बाद आप किसी कम्पनी में welder से संबंधित पद पर अप्लाई कर सकते हैं।

डीजल मैकेनिक

इस कोर्स में डीजल इंजन, यंत्रों, डीजल चलित वाहनों और इनके पुर्जों आदि के निर्माण, रिपेयरिंग, मेंटिनेंस आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप रेल डीजल इंजन डिपार्टमेंट, किसी डीजल वाहन बनाने वाली कंपनी आदि में जाॅब कर सकते हैं। आप चाहे तो स्वयं का रिपेयरिंग शाॅप भी खोल सकते हैं ।

स्टेनोग्राफर

इस कोर्स की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है इस ट्रेड में students को typing और short hand का प्रशिक्षण दिया जाता है ।

यह course दो प्रकार का होता है –

  • Hindi Stenographer
  • English Stenographer

आप अपनी पसंद अनुसार इनमें से एक का चयन कर उसमें प्रशिक्षण ले सकते हैं ।

पूरी जानकारी: स्टेनोग्राफर कैसे बने

इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक

इस आईटीआई कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और उनके पार्ट जैसे – LED, CCTV, gates, IC, electronic circuits, other electronic gadgets etc. की जानकारी दी जाती है।

वर्तमान समय में electronic gadgets का उपयोग बहुत बढ़ गया है। जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ गए हैं। इसे करने के बाद आप किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी, मोबाइल बनाने वाली कंपनी, BSNL, ISRO, BHEL आदि में job कर सकते हैं।

वायरमैन

यह भी इलेक्ट्रीशियन की तरह ही विद्युत् डिपार्टमेंट से जुड़ी ट्रेड है। इसमें electrical sub stations, transmission, distribution आदि पर wiring system maintenance आदि की जानकारी दी जाती है ।

इसे करने के बाद आपको इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन तथा सब स्टेशन पर job मिल सकती है ।

ड्राफ्ट्समैन

इसे हिन्दी में नक्शानवीस कहते हैं, इस ट्रेड में किसी यंत्र, मोटर, बिल्डिंग, पुल आदि का नक्शा बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है ।

यह दो प्रकार की होते है:

  • Draughtsman civil
  • Draughtsman mechanical

जैसा की हम सभी जानते हैं कि किसी भी यंत्र या बिल्डिंग आदि के निर्माण से पूर्व उसकी नाप, बनावट आदि का नक्शा बनाया जाता है जिससे किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे और इस कार्य के लिए एक कुशल ड्राफ्ट्समैन की आवश्यकता होती है।

आईटीआई कोर्स की इस ट्रेड में इसी से सम्बंधित जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाता है।

पूरी जानकरी: ड्राफ्ट्समैन क्या है

मोटर व्हीकल मैकेनिक

इस कोर्स में two vehicles, four vehicles, automobiles, engines, trucks, and their parts आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है।

और ये बात सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में यातायात के साधनों का उपयोग कितना अधिक हो रहा है यानी इस ट्रेड मे भी करियर की अधिक संभावना है।


Disclaimer: हम यहां आईटीआई कोर्स के किसी भी ट्रेड का समर्थन नहीं करते न ही यह सत्यापित करते हैं कि कोई ट्रेड ज्यादा अच्छी है यह जानकारी केवल अंतिम वर्ष में हुए कुल एडमिशन पर आधारित है। छात्र वह विषय ही चुने जिसमे उनका इंटरेस्ट हो।

Leave a Comment