विद्युत विभव और विभवांतर में क्या अंतर है

विद्युत् ऊर्जा के बारे में बेसिक जानकारी होना हर विषय के छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज के समय में हमारे कई काम विद्युत् पर निर्भर होते है।

यहां में आपको विद्युत् विभव और विभवांतर के जानकारी देने वाला हूँ कि विभव और विभवांतर क्या हैं और इनका मात्रक क्या है ?

 

विद्युत विभव और विभवांतर



पोस्ट में ये जानकारी है -

विभव क्या है ?

किसी इकाई आवेश को अनंत से किसी बिंदु तक लाने में किये गए कार्य को उस बिंदु का विभव कहते हैं।

 

विभवांतर क्या है ?

किसी चालक के दोनों सिरों अथवा बिंदुओं के बीच के विभव के अंतर को विभवांतर कहते हैं।

 

विद्युत विभव और विभवांतर का मात्रक

विद्युत विभव और विभवांतर दोनों का मात्रक वोल्ट है, इसे V से प्रदर्शित करते हैं।
विद्युत वाहक बल का मात्रक भी वोल्ट ही है।

Leave a Comment