जब से ITI के पेपर ऑनलाइन होने लगे हैं छात्रों के मन में जानने की उत्सुकता हो रही है कि ऑनलाइन पेपर कैसे होगे, पेपर किस तरह से हल करना होगा ।
जो छात्र सीधे 10th Pass से ITI में admission लेते हैं उन्हे Online Exams के बारे में अधिक पता नहीं होता ।
ऐसे में छात्र जानना चाहते है कि ITI Online Exams कैसे होते है जिससे छात्रों को परीक्षा के समय किसी तरह की समस्या न आए ।
आज मैं आपको ITI Online Mock Test के बारे में बताने वाला हूं ।
MPonline Portal पर ITI के छात्रों के लिए एक Practice Mock Test तैयार किया गया है जिससे छात्र ITI Exams की practice कर सकते हैं ।
यह Mock Test Same to Same Online Exams जैसा ही होगा हर चीज same होगी जिससे छात्रों को पूरी जानकारी मिल सके ।
ITI Online Mock Test कैसे करें
Step.1 – सबसे पहले नीचे दिए link से MP online portal open करें
Step.2 – अब यहां अपने ITI Roll no. और date of birth डालें और login करें ।
Step.3 – अब एक नया पेज खुलेगा यहां sign in पर Click करें ।
Step.4 – अब Next पर click करें ।
Step.5 – I am Ready to Begin पर click करें ।
अब आपका ITI Practice Mock test open हो जाएगा ये बिल्कुल Real Exams के ही जैसा होगा आप इससे ITI Online Exams की practice कर सकते हैं ।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो इसे फेसबुक पर भी शेयर करें