इंटीग्रेटेड सर्किट क्या है | IC का full form

आजकल नए नए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लांच हो रहते है जो बहुत ही अद्भुत और उपयोगी भी होते हैं ।
इन electronic gadgets के parts में से एक मुख्य चीज है – आईसी ( Integrated Circuit )
यहां मैं I.C. के बारे में information share करूंगा कि IC क्या है ? यह कितने प्रकार की होती है ?
 
 
 

पोस्ट में ये जानकारी है -

आईसी ( Integrated Circuit ) क्या है ?

यह अर्द्धचालक चिप पर बनाया गया एक छोटा सा सर्किट होता है जिसे विभिन्न प्रकार के डायोड, प्रतिरोधक, ट्रांजिस्टर, कैपिसीटर आदि के द्वारा बनाया जाता है ।

 

 

IC कितने प्रकार की होती हैं 

IC तीन प्रकार के होते हैं –

 

  • डिजिटल IC
  • एनालॉग IC
  • mixed-signal IC

 

Digital IC – इनको डिजिटल लाॅजिक गेट्स, फ्लिप-फ्लाॅप आदि को मिलाकर बनाया जाता है ये बाइनरी इनपुट पर कार्य करते हैं ।
Analog IC – इसका उपयोग लगातार सिग्नल ग्रहण करने में किया जाता है जैसे – रेडियो आदि ।
Mixed signal IC – इसका उपयोग एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में परिवर्तित करने में किया जाता है ।

Leave a Comment