विद्युत परिपथ की शार्ट सर्किट तथा ओवरलोड से होने वाली हानियों से सुरक्षा भी बहुत जरूरी होती है ।
इसलिए हमें हर विद्युत परिपथ की सुरक्षा के लिए सुरक्षा युक्ति का उपयोग अवश्य करना चाहिए ।
यहां मैं आपको सुरक्षा युक्ति फ्यूज के बारें में बताने वाला हूं कि फ्यूज क्या है ? ये कितने प्रकार के होते हैं ? फ्यूज कैसे काम करते हैं ?
पोस्ट में ये जानकारी है -
फ्यूज क्या होता है
फ्यूज एक सुरक्षा युक्ति है जो विद्युत परिपथ की ओवरलोड तथा शार्ट सर्किट से सुरक्षा करता है ।
फ्यूज किस धातु का बना होता हैं
फ्यूज निम्न गलनांक वाली धातु से बना होता है, ये मुख्यतः तांबा, चांदी, एल्युमीनियम के बने होते हैं ।
फ्यूज कितने प्रकार के होते हैं
फ्यूज का चयन मुख्यतः धारा वहन क्षमता और आवश्यकता पर निर्भर करता है ।
ये मुख्यतः किट कैट फ्यूज, HRC फ्यूज, कार्टिज फ्यूज आदि प्रकार के होते हैं ।
फ्यूज कैसे कार्य करता है
जैसे कि मैने बताया इनका चयन इनकी धारा वहन क्षमता और परिपथ की आवश्यकता पर निर्भर करता है ।
फ्यूज को परिपथ की शुरुआत में फेज तार के श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है ।
जब शार्ट सर्किट या ओवरलोड आदि के कारण फ्यूज तार में से क्षमता से अधिक धारा प्रवाहित होती है तो फ्यूज तार धारा के उष्मीय प्रभाव के कारण गर्म होकर पिघलकर टूट जाता है ।
जिससे परिपथ में धारा प्रवाह रुक जाता है और परिपथ को किसी तरह की हानि नहीं होती ।
इस प्रकार फ्यूज स्वंय टूटकर परिपथ की सुरक्षा करती है ।
एक बार यदि फ्यूज तार टूट जाता है तो वह दोबारा उपयोग नही किया जा सकता और इसे बदलकर नया फ्यूज उपयोग किया जाता है ।