आज मैं आपको अनुक्रमानुपाती और व्युत्क्रमानुपाती का अर्थ बताने वाला हूँ कि, अनुक्रमानुपाती और व्युत्क्रमानुपाती क्या होता है?
पोस्ट में ये जानकारी है -
अनुक्रमानुपाती का मतलब
अनुक्रमानुपाती को समानुपाती भी कहते हैं। जब कोई दो राशियाँ सामान अनुपात में बढ़ती या घटती हैं वहाँ इसका उपयोग किया जाता है।
मतलब अगर पहली राशि (Value) बढ़ेगी तो दूसरी राशि भी बढ़ेगी और पहली राशि घटेगी तो दूसरी राशि भी घटेगी।
Example – A ∝ B
इसका मतलब बराबर (=) नही होता
इसका अर्थ है A का मान जितने गुना बढ़ेगा या घटेगा, B का मान भी उतना ही गुना बढेगा या घट जायेगा।
अनुक्रमानुपाती चिह्न को हटाने के लिए अनुक्रमानुपाती चिह्न के एक तरफ के व्यंजक को (सामान्यतः दायीं ओर) एक नियतांक से गुणा कर दिया जाता है जिसे अनुक्रमानुपाती नियतांक कहा जाता है। स्त्रोत
व्युत्क्रमानुपाती का मतलब
यह अनुक्रमानुपाती का विपरीत होता है। मतलब अगर पहली राशि (Value) बढ़ेगी तो दूसरी राशि घटेगी और पहली राशि घटेगी तो दूसरी राशि बढ़ जायेगी।
Example – A ∝ 1/B
इसका अर्थ है A का मान जितने गुना बढ़ेगा , B का मान उतना ही गुना घट जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
धन्यवाद सर🙏आपकी जानकारी मुझे बहुत ही अच्छा लगा।
Nice understanding.
Thanks sir daut clear krne k liy
Nice explanation
Nice explain sir. Thank you❤️..
Bahut bahut dhanyvad aapane Mera doubt clear karne ke liye
Thank you sir
For Doubt cleared
Damdar explanation hai
Ek hi jhatka me doubt clear ho gya sir
Nice explain 👍👍👍👍👍
appreciate your teaching 🙏 ❤