अनुक्रमानुपाती और व्युत्क्रमानुपाती क्या होता है

आज मैं आपको अनुक्रमानुपाती और व्युत्क्रमानुपाती का अर्थ बताने वाला हूँ कि, अनुक्रमानुपाती और व्युत्क्रमानुपाती क्या होता है?
 
अनुक्रमानुपाती और व्युत्क्रमानुपाती

पोस्ट में ये जानकारी है -

अनुक्रमानुपाती का मतलब

अनुक्रमानुपाती को समानुपाती भी कहते हैं। जब कोई दो राशियाँ सामान अनुपात में बढ़ती या घटती हैं वहाँ इसका उपयोग किया जाता है।

मतलब अगर पहली राशि (Value) बढ़ेगी तो दूसरी राशि भी बढ़ेगी और पहली राशि घटेगी तो दूसरी राशि भी घटेगी।

Example – A ∝ B

इसका मतलब बराबर (=) नही होता
इसका अर्थ है A का मान जितने गुना बढ़ेगा या घटेगा, B का मान भी उतना ही गुना बढेगा या घट जायेगा।

अनुक्रमानुपाती चिह्न को हटाने के लिए अनुक्रमानुपाती चिह्न के एक तरफ के व्यंजक को (सामान्यतः दायीं ओर) एक नियतांक से गुणा कर दिया जाता है जिसे अनुक्रमानुपाती नियतांक कहा जाता है। स्त्रोत

व्युत्क्रमानुपाती का मतलब

यह अनुक्रमानुपाती का विपरीत होता है। मतलब अगर पहली राशि (Value) बढ़ेगी तो दूसरी राशि घटेगी और पहली राशि घटेगी तो दूसरी राशि बढ़ जायेगी।

Example – A ∝ 1/B
 
इसका अर्थ है A का मान जितने गुना बढ़ेगा , B का मान उतना ही गुना घट जायेगा।


इन्हें भी पढ़ें:

10 thoughts on “अनुक्रमानुपाती और व्युत्क्रमानुपाती क्या होता है”

  1. धन्यवाद सर🙏आपकी जानकारी मुझे बहुत ही अच्छा लगा।

    Reply

Leave a Reply to Abhineesh Cancel reply