आज मैं यहां आपको आयन के बारे में जानकारी देने वाला हूँ कि आयन क्या है ? धनायन और ऋणायन में क्या अंतर है ?
पोस्ट में ये जानकारी है -
आयन किसे कहते हैं ?
यदि किसी परमाणु में इलेक्ट्रान की अधिकता या कमी हो तो वह परमाणु विद्युत् आवेश युक्त हो जाता है ऐसे विद्युत् आवेश युक्त परमाणुओं के समूह को आयन कहते हैं।
आयन दो प्रकार के होते हैं – धनायन और ऋणायन
धनायन क्या है ?
जिस परमाणु में इलेक्ट्रान की कमी होती है उसे धनायन कहते हैं।
ऋणायन क्या है ?
जिस परमाणु में इलेक्ट्रॉन अधिक होते है उसे ऋणायन कहते हैं।