प्रकृति में विभिन्न तरह के पदार्थ पाये जाते हैं, प्रत्येक पदार्थ के गुण तथा संरचना भिन्न होती है। प्रत्येक पदार्थ छोटे-छोटे अणु से मिलकर बना होता है ये अणु भी अति सूक्ष्म परमाणु से मिलकर बनता है ।
परमाणु में इलेक्ट्राॅन, प्रोटाॅन और न्यूट्राॅन पाये जाते हैं परमाणु के केन्द्रीय भाग को नाभिक कहते हैं। नाभिक में प्रोटाॅन तथा न्यूट्राॅन होते हैं तथा इलेक्ट्राॅन नाभिक के चारों ओर परिक्रमा करते हैं ।
यहां मैं आपको इलेक्ट्राॅन के बारे में जानकारी दूंगा कि इलेक्ट्राॅन क्या है? मुक्त इलेक्ट्राॅन किसे कहते हैं?
पोस्ट में ये जानकारी है -
इलेक्ट्राॅन किसे कहते हैं
इलेक्ट्राॅन की खोज जे.जे. थाॅमसन ने की थी। इलेक्ट्राॅन परमाणु में पाया जाता है इसका आवेश -1.6 × 10¯¹⁹ होता है।
इलेक्ट्राॅन नाभिक के चारों ओर अपनी कक्षा में परिक्रमा करता रहता है।
विभिन्न कक्षाओं में इलेक्ट्रॉन का वितरण
परमाणु की किसी कक्षा में इलेक्ट्राॅन 2n² के अनुसार भरे जाते हैं जहां n उस कक्षा का क्रमांक होता हैं ।
इलेक्ट्राॅन का द्रव्यमान 9.109 × 10¯³¹ किलोग्राम होता है
इलेक्ट्रॉन का आवेश कितना होता है
इलेक्ट्रॉन का आवेश −1.6×10−19 कूलाम होता है।
मुक्त इलेक्ट्राॅन किसे कहते हैं ?
वे इलेक्ट्रॉन जो परमाणु मे किसी कक्षा मे नही होते बल्कि स्वतंत्र रहते हैं, मुक्त इलेक्ट्रॉन कहलाते हैं। किसी भी पदार्थ में विद्युत धारा प्रवाह मुक्त इलेक्ट्रॉन के द्वारा ही होता है ।
जिस धातु मे मुक्त इलेक्ट्राॅन की संख्या अधिक होती है वह धातु विद्युत की उतनी ही अच्छी सुचालक होती है। और जिस पदार्थ में मुक्त इलेक्ट्राॅन नहीं होते वह अचालक पदार्थ होता है अर्थात उसमें विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती ।
Very nice and very important paragraph thanks so much