AC और DC Current में क्या अंतर है (Difference in AC and DC)

Electricity यानी विद्युत हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, विद्युत मशीनों के उपयोग से हम बड़े बड़े कामों को कुछ समय मे ही पूरा कर सकते हैं ।

 

लेकिन क्या आप जानते हैं Current दो प्रकार का होता है –
(1) Alternating Current (प्रत्यावर्ती धारा)
(2) Direct Current (दिष्ट धारा)

 

यहां मैं आप आपको AC तथा DC Current के बीच के अन्तर बताने वाला हूं जो Class 10th के छात्रों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।

 

एसी और डीसी में क्या अंतर होता है

(1) परिभाषा –
AC AC धारा का मान तथा दिशा समय के साथ परिवर्तित होते है ।
DC DC धारा का मान तथा दिशा नियत रहते हैं, समय के साथ नहीं बदलते ।

 

(2) उपयोग –
AC – आमतौर पर घरों मे उपयोग होने वाली धारा AC होती है जिसका उपयोग हम बल्बों, कूलर, पंखा, TV आदि मे करते हैं ।
DC – हमारे मोबाइल की बैट्री में DC current होता है इसके अलावा वैल्डिंग में, इलैक्ट्रोप्लेटिंग, बैट्री और सेल में DC करंट होता है ।

 

(3) उत्पादन –
AC – प्रत्यावर्ती धारा का उत्पादन आल्टरनेटर के द्वारा किया जाता है ।

DC – दिष्टधारा का उत्पादन जनित्र (जेनरेटर), डायनमो) से किया जाता है ।

 

(4) Voltage –
AC – AC का उत्पादन 33,000 volts तक किया जा सकता है ।
DC – DC का उत्पादन केवल 650 वोल्ट तक ही किया जा सकता है ।

 

(5) परिवर्तक –
● AC को DC में परिवर्तित करने वाली युक्ति डायोड (Rectifier) है ।
● DC को AC में परिवर्तित करने वालो युक्ति इन्वर्टर (Inverter) है ।

 

ये AC Vs DC के कुछ मुख्य अंतर है जो आपने यहां पढे हैं ।
अगर आप ऐसी पोस्ट को अपने ईमेल पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें ।

9 thoughts on “AC और DC Current में क्या अंतर है (Difference in AC and DC)”

Leave a Reply to Soni kumari Cancel reply