बिजली बोर्ड कनेक्शन कैसे करें

Electrical से जुड़े छात्र के लिए electrical Board के कनेक्शन आना बहुत जरूरी है।
अगर आप electrical के छात्र है और आपको घरेलू Switch Board अथवा Extension Board के कनेक्शन नहीं आते तो आपको इन्हे सीख लेना चाहिए।

मैं यहां आपको इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड के कनेक्शन करने की पूरी विधि शुरुआत से बताने वाला हूं।

इलेक्ट्रिकल वायरिंग

पोस्ट में ये जानकारी है -

स्विच बोर्ड का कनेक्शन कैसे करें

सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि किस कलर का वायर किस लिए उपयोग करते हैं।

  • लाल वायर     –    फेज
  • नीला वायर     –   फेज
  • पीला वायर     –   फेज
  • काला वायर    –   न्यूट्रल
  • हरा वायर       –   अर्थ

नियमों के अनुसार हमें हर कनेक्शन में उपयुक्त क्रम के अनुसार ही वायरों का उपयोग करना चाहिए।

स्विच बोर्ड कनेक्शन करते समय फाॅलो किये जाने वाले कुछ नियम –

  • स्विच से केवल फेज वायर ही जोडना चाहिए।
  • तीन पिन तथा पांच पिन साॅकेट में मोटे पिन को अर्थ अवश्य दें।
  • बिना जानकारी कनेक्शन न करें।
नोट: फेज वायर के शुरुआत में फ्यूज का प्रयोग अवश्य करें 

अन्य पोस्ट –

स्विच बोर्ड वायरिंग कनेक्शन

बिजली बोर्ड वायरिंग फोटो
 

  • स्विच के एक बिंदु को को फेज से जोड़ें।
  • तथा स्विच के दूसरे बिंदु को साॅकेट/बल्ब के एक बिंदु से जोड़ें।
  • साॅकेट/बल्ब के दूसरे बिंदु से न्यूट्रल जोड़े।
  • अर्थ बिंदु को अर्थ से जोड़े।

बोर्ड में कनेक्शन करने से पहले इसका एक चित्र अथवा Diagram बना लें।

आप नीचे दिए चित्र की मदद से इसे सीख सकते है।

 

स्विच बोर्ड वायरिंग कनेक्शन
बिजली बोर्ड वायरिंग फोटो

 

अगर आप पहली बार स्विच बोर्ड की वायरिंग कर रहे हैं तो कनेक्शन करने बाद इसे किसी ऐसे व्यक्ति को चेक करवायें जिसे इसकी जानकारी हो ताकि किसी प्रकार की गलती होने की संभावना न के बराबर हो जाए।
क्योंकि एक गलत कनेक्शन बड़े शार्ट सर्किट का कारण बन सकता है।

1 thought on “बिजली बोर्ड कनेक्शन कैसे करें”

  1. मैं एक बोर्ड की वायरिंग करने के लिए गूगल में खोज रहा था तब यह पोस्ट मेरे सामने निकल कर आयी। आपने बहुत ही बढ़िया जानकारी प्रदान की है। सब कुछ बड़ी ही आसानी से समझ मे आ गया।

    Reply

Leave a Comment