आज मैं आपको बताऊंगा कि Series Test Lamp (Series Testing Board) क्या हैं ? इसके क्या उपयोग हैं और ये कैसे बनाएं ?
पोस्ट में ये जानकारी है -
सीरीज टेस्ट लैंप क्या हैं?
सीरीज टेस्ट लैम्प एक ऐसा परिपथ होता है जिसके उपयोग से हम डीसी मोटर के कनेक्शन, धारा लीकेज, प्रतिरोध आदि की जांच कर सकते हैं ।
सीरीज बोर्ड बनाने का तरीका
सीरीज टेस्ट लैम्प का Circuit Diagram नीचे दिया गया है ।
इसमें एक स्विच का एक point फेज से जोड़ दिया जाता है और दूसरे point को साॅकेट के एक point से जोड़ा जाता है ।
अब साॅकेट के दूसरे point को बल्ब होल्डर के एक point से जोड़ा जाता है ।
तथा बल्ब के दूसरे point को न्यूट्रल सप्लाई से जोड़ा जाता है
साॅकेट में एक प्लग कनेक्ट किया जाता है ।
अब आपका सीरीज टेस्ट लैम्प तैयार है
सीरीज टेस्ट लैम्प कैसे काम करता है?
सबसे पहले स्विच ऑन करें अब साॅकेट में कनेक्ट प्लग के दोनों तारो से किसी मशीन आदि की जांच कर सकते हैं ।
जैसे ही प्लग के तारों के बीच कोई विद्युत चालक आएगा, बल्ब जल जाएगा ।
सावधानी : प्लग के तारों के बीच करंट होता है जिससे आपको करंट लग सकता है अतः सीरीज टेस्ट लैम्प का प्रयोग सावधानी से करें ।
अपने दोस्तों से शेयर करें