वायरिंग कई प्रकार की होती है जो अलग अलग स्थान पर जरूरत के हिसाब से विभिन्न प्रकार की होती है ।
आज मैं आपको एक ऐसी वायरिंग के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप एक बल्ब को दो जगह से नियंत्रित कर सकते हैं मतलब चालू और बंद कर सकते हैं ।
इस वायरिंग का नाम है – जीना वायरिंग (Stair Case Wiring)
पोस्ट में ये जानकारी है -
जीना वायरिंग क्या है
जीना वायरिंग एक ऐसी वायरिंग है जिसका उपयोग जीने पर किया जाता है इसमें जीने पर कोई बल्ब लगा होता है ।
जिसे हम जीने के नीचे और ऊपर दोनो स्थानों से नियंत्रित कर सकते हैं ।
इससे हम नीचे होने पर बल्ब को चालू करके ऊपर जा कर फिर वहीं से बन्द कर सकते है जिससे हमारी बिजली भी कम खर्च होगी ।
जीना वायरिंग में प्रयुक्त सामग्री –
बल्ब, बल्ब होल्डर, 2 way switch (दो), वायर
जीना वायरिंग कैसे करें?
जीना वायरिंग में एक टू वे स्विच जीने के नीचे तथा एक टू वे स्विच जीने के ऊपर लगा रहता है तथा बल्ब जीने पर उचित जगह लगाया जाता है ।
नीचे दिए चित्र अनुसार तारों के कनेक्शन करें ।
इस वायरिंग में आपको पहले टू वे स्विच के मिडिल point पर फेज देना है तथा बाकी दो point को दूसरे टू वे स्विच के दोनो point से जोड़ देना है ।
अब दूसरे टू वे स्विच के मिडिल point को बल्ब होल्डर के एक प्वाइंट से जोड़ना है तथा बल्ब होल्डर के दूसरे प्वाइंट को न्यूट्रल लाइन से जोड़ना है ।
अब आप जीने पर लगे बल्ब को जीने के नीचे तथा ऊपर दोनो स्थानों से चालू तथा बंद कर सकते हैं ।
अन्य पोस्ट –
● Electrical Switch Board Connection kaise kare (with diagram)
● AC और DC Current में क्या अंतर है (Difference in AC and DC)