MCB अर्थात मिनिएचर सर्किट ब्रेकर के बारे में मैं आपको पहले ही बता चुका हूँ कि MCB क्या है और कैसे काम करता है? एमसीबी कनेक्शन कैसे करें? अगर आपको इसके बार में जानकारी नहीं तो ये पोस्ट पढ़े – MCB क्या है
यहां मैं आपको विभिन्न प्रकार की MCB के कनेक्शन के बारे में बताने वाला हूँ।
पोस्ट में ये जानकारी है -
How many types of MCB
Pole की संख्या के आधार पर MCB चार प्रकार की होती है – Single pole, dubble pole, 3 pole, 4 pole
ये सभी MCB आवश्यकता के अनुसार विभिन्न क्षमताओं की होती हैं।
Single pole MCB Connection diagram
ऊपर चित्र में single pole mcb का कनेक्शन डायग्राम दिखाया गया है। इसमें केवल फेज वायर को एमसीबी से कनेक्ट किया जाता है तथा न्यूट्रल को ऐसे ही लोड से जोड़ दिया जाता है।
Double pole MCB Connection diagram
Double pole MCB में फेज और न्यूट्रल दोनों वायरों को पहले एमसीबी से कनेक्ट किया जाता है और फिर बाद में लोड से जोड़ा जाता है।
3 Pole MCB Connection
इस प्रकार की MCB में तीन पोल होते है जिन्हे 3 फेज सप्लाई से संयोजित किया जाता है। इसका उपयोग थ्री फेस सप्लाई पर चलने वाली मशीनों के लिए किया जाता है।
4 Pole MCB Connection
इस प्रकार की MCB में चार पोल होते हैं जिनमे से तीन को फेस से और चौथे वाले को न्यूट्रल से संयोजित किया जाता है।
Read more: