Government ITI College list | MP | UP | Bihar

ITI बहुत ही popular course हो चुका है प्रतिवर्ष लाखों स्टूडेंट आईटीआई में प्रशिक्षण लेते हैं।

आईटीआई कोर्स एक कम खर्च का और कम समयावधि में पूर्ण होने वाला कोर्स है जिसे करने के बाद आसानी से Jobs मिल जाती है। आईटीआई कोर्स में एडमिशन के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना जरूरी है।

भारत में कई राज्यों में हजारों Private और Government ITI College मौजूद हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

अगर आप भी आईटीआई कोर्स करना चाहते है तो आपको केवल 10th pass होना जरूरी है इसके बाद आप भी अपने शहर के किसी ITI College में अपनी पसंदीदा trade में Admission ले सकते हैं।

यहां मैं आपको बताऊंगा कि किसी City के सभी प्राइवेट और सरकारी ITI NCVT Colleges की जानकारी कैसे पता करें।

ITI College list

आईटीआई कॉलेज लिस्ट कैसे देखें

आईटीआई काॅलेज की जानकारी के लिए सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके ITI NCVT की Website open करें।

  • अब दिए गए form में जानकारी भरें

iti college search

 

  • State – यहां अपने राज्य को चुने ।
  • District – यहां अपने जिले को चुने ।
  • Category – अगर आप कोई स्पेशल आईटीआई काॅलेज जैसे – Women’s ITI College आदि की जानकारी चाहते है तो उसका चयन करें अथवा खाली छोड़ दें ।
  • ITI Type – अगर आप Government ITI college की list चाहते हैं तो Government चुने और यदि आप Private ITI Colleges की list चाहते हैं तो Private चुनें ( अगर आप दोनों की लिस्ट चाहते हैं तो दोनों चुनें )
  • Trade – आप जिस Trade से ITI करना चाहते हैं वह ट्रेड चुनें ।
  • अब Search पर Click करें ।

अगर आप ग्रामीण इलाके के आईटीआई कॉलेज की लिस्ट चाहते हैं तो Rural को सेलेक्ट करें और अगर आप शहरी इलाके के आईटीआई कॉलेज की लिस्ट चाहते हैं तो Urban को सेलेक्ट करें। अन्यथा इन्हें ऐसे ही खाली छोड़ दें।

आपके द्वारा भरी गई जानकारी के अनुसार आपके शहर के ITI Colleges की list open जाएगी ।

इस list में Colleges का नाम, पता, कोड, रेटिंग, सीट्स संख्या आदि होगें ।

आप किसी आईटीआई कॉलेज के नाम के आगे लिखे ITI Code पर क्लिक करके उस कॉलेज की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर सर्च रखें पर कोई भी लिस्ट open ना हो तो इसका मतलब आपने जो Category, Trade चुनी है वह आपके शहर में available नहीं है इसलिए आप किसी अन्य शहर अथवा ट्रेड को चुने


अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो पोस्ट को अपने दोस्तों से भी शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment