ITI Course बहुत popular हो गया है इसे करने के बाद छात्रो को आसानी से जाॅब मिल जाती है ।
यहां मैं आपको बताऊंगा कि आईटीआई के बाद आपको कहां जाॅब मिलेगी और किस पद पर जाॅब मिलेगी और आपको कितनी सैलरी की job मिलेगी ।
पोस्ट में ये जानकारी है -
JOBS AFTER ITI
आईटीआई में विभिन्न प्रकार की ट्रेड होती हैं जैसे – electrician, fitter, stenographer, welder etc
आप जिस ट्रेड से आईटीआई कोर्स करेगे आपको उसी ट्रेड से संबंधित जाॅब मिलेगी जैसे – अगर आपने आईटीआई electrician किया है तो आपको इलैक्ट्रीशियन की जाॅब मिलेगी ।
चाहे सरकारी जाॅब हो अथवा प्राइवेट जाॅब आपको केवल आपकी ट्रेड का काम मिलेगा अगर फिटर ट्रेड से हो तो आपको फिटर का काम ही मिलेगा ।
आप न्यूजपेपर, जाॅब पत्रिका, ऑनलाइन job sites आदि से job vacancies की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
अब बात ये आती है कि आपको job किस बेस पर मिलेगी ?
जब कोई कंपनी या संस्था जाॅब वेकेन्सी निकालती है तो उसमे कुछ नियम होते हैं जिनके आधार पर छात्र आवेदन दे सकते है ।
जैसे – किसी स्पेशल ट्रेड के छात्रों को भर्ती करना, उम्र सीमा, जाति आदि
इसके बाद चयन परीक्षा और इन्टरव्यू के आधार पर भर्तियां होती है ।
आईटीआई के बाद कितनी सैलरी की नौकरी मिलेगी ?
आईटीआई के बाद शुरुआत में आपको ₹7000 से ₹10,000 तक की job आसानी से मिल जाएगी ।
कुछ कंपनी और सरकारी संस्था ₹15,000 से ₹20,000 तक भी देती हैं लेकिन इनके लिए छात्र की educational qualifications high होना चाहिए और छात्र को ट्रेड की बेहतर जानकारी होना चाहिए ।
पहले से job experience वाले छात्रों को भी अच्छी सैलरी मिलती है ।
Iti Karne ke bad job milte hai kya
you are right
Fitter acha trade hai ya electrion
Dono hi acche trade hai. aap apni pasand anusar select kare
Iti me admission paper me kisi question atte hai book se ya general