Jobs and Salary after ITI | आईटीआई के बाद नौकरी

ITI Course बहुत popular हो गया है इसे करने के बाद छात्रो को आसानी से जाॅब मिल जाती है ।
यहां मैं आपको बताऊंगा कि आईटीआई के बाद आपको कहां जाॅब मिलेगी और किस पद पर जाॅब मिलेगी और आपको कितनी सैलरी की job मिलेगी ।
ITI jobs and salary

पोस्ट में ये जानकारी है -

JOBS AFTER ITI

आईटीआई में विभिन्न प्रकार की ट्रेड होती हैं जैसे – electrician, fitter, stenographer, welder etc
आप जिस ट्रेड से आईटीआई कोर्स करेगे आपको उसी ट्रेड से संबंधित जाॅब मिलेगी जैसे – अगर आपने आईटीआई electrician किया है तो आपको इलैक्ट्रीशियन की जाॅब मिलेगी ।

 

चाहे सरकारी जाॅब हो अथवा प्राइवेट जाॅब आपको केवल आपकी ट्रेड का काम मिलेगा अगर फिटर ट्रेड से हो तो आपको फिटर का काम ही मिलेगा ।
आप न्यूजपेपर, जाॅब पत्रिका, ऑनलाइन job sites आदि से job vacancies की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
अब बात ये आती है कि आपको job किस बेस पर मिलेगी ?
 
जब कोई कंपनी या संस्था जाॅब वेकेन्सी निकालती है तो उसमे कुछ नियम होते हैं जिनके आधार पर छात्र आवेदन दे सकते है ।
जैसे – किसी स्पेशल ट्रेड के छात्रों को भर्ती करना, उम्र सीमा, जाति आदि
इसके बाद चयन परीक्षा और इन्टरव्यू के आधार पर भर्तियां होती है ।

 

 

आईटीआई के बाद कितनी सैलरी की नौकरी मिलेगी ?

आईटीआई के बाद शुरुआत में आपको ₹7000 से ₹10,000 तक की job आसानी से मिल जाएगी ।
कुछ कंपनी और सरकारी संस्था ₹15,000 से ₹20,000 तक भी देती हैं लेकिन इनके लिए छात्र की educational qualifications high होना चाहिए और छात्र को ट्रेड की बेहतर जानकारी होना चाहिए ।
पहले से job experience वाले छात्रों को भी अच्छी सैलरी मिलती है ।

5 thoughts on “Jobs and Salary after ITI | आईटीआई के बाद नौकरी”

Leave a Comment