आईटीआई के बाद क्या करें? पॉलिटेक्निक, जॉब

आज के समय मे ITI बहुत popular हो चुकी है काफी सारे युवा आईटीआई कर रहे हैं क्योंकि ये Affordable है और इसकी vacancies भी बहुत है ।
भारतीय रेल्वे, इलेक्ट्रिकल लिमिटेड कंपनी, बिजलीघर, टाइपिंग से जुड़े क्षेत्र आदि बहुत सी कंपनी आदि मे इसकी vacancies निकलती है ।
ITI करने के बाद कई छात्रों के मन मे ये सवाल आता है कि वे अब और आगे पढाई करें या नौकरी करें ? ITI के बाद किस किस क्षेत्र मे नौकरी मिल सकती है ?
आज मैं आपको इसी के बारे मे जानकारी देने वाला हूं ।
 
 
 

आईटीआई के बाद क्या करना चाहिए

ITI करने के बाद आप अपनी पसंद अनुसार अपने करियर का चुनाव कर सकते है –
Study – अगर आप iti के बाद और पढ़ाई करना चाहते है और अपनी knowledge को और बढ़ाना चाहते है तो आप आईटीआई के और भी कोर्सेज कर सकते है ।
आप Polytechnic कर सकते हैं यह एक डिप्लोमा होता है आप आईटीआई के बाद इसमे प्रवेश ले सकते हैं ।
अगर आप आईटीआई के बाद इसमे प्रवेश लेते है तो आपको एक सेमेस्टर की छूट मिलेगी ।
मतलब आपको पहला सेमेस्टर नही पढ़ना होगा आप सीधे ही दूसरे सेमेस्टर मे प्रवेश लेते सकते हैं ।
जैसे मान लीजिए आपने Electrician से iti pass कर ली अब आप यदि polytechnic में electrical मे प्रवेश लेगे तो आपको सीधे ही second semester में admission मिलेगा इससे आपके समय की भी बचत होगी ।

ITI और Polytechnic करने के बाद आपको और भी बडी पोस्ट मिल सकती है और आपको नौकरी के अवसर भी बढ जाएगे ।

आप चाहे तो आईटीआई के CTI कोर्स भी कर सकते हैं अगर आप एक teacher के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप CTI कोर्स कर सकते हैं, CTI कोर्स करने के बाद आपको किसी सरकारी या प्राइवेट ITI कॉलेज में अध्यापक की जॉब मिल सकती है ।

JOB – आईटीआई करने के बाद आप संबंधित क्षेत्र मे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है जैसे अगर आपने Fitter से ITI की है तो आप किसी कंपनी के मैकेनिकल डिपार्टमेंट मे जाॅब के लिए आवेदन कर सकते है ।

अगर आपने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से iti कोर्स किया है तो आपको किसी फैक्ट्री, संस्था आदि में इलेक्ट्रीशियन का काम मिल जायेगा ।

ITI के बाद कई क्षेत्रों मे नौकरी के अवसर होते हैं जैसे – Railway, Limited Companies, Powerhouse, BHEL, BEL आदि ।

आप आईटीआई के बाद Apprentice कर सकते हैं जिसके बाद आपके job के अवसर बहुत बड़ जाएगे आपको जल्द से जल्द नौकरी मिलेगी ।

भारतीय रेल्वे और अन्य सरकारी संस्थानों में iti पास छात्रों के लिए हर साल हजारों वेकेंसी निकलती हैं ।

Self Work – अगर आप जाॅब करना नही चाहते तो आप अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते है आप अपने पसंद का स्थान चुन सकते है ।
जैसे – आपने Fitter का कोर्स किया है तो आप Fitter की Home Services शुरू कर सकते हैं या अपनी खुद की दुकान खोल सकते हैं आप इसमे अपने अतिरिक्त workers रखकर अपना बिजनेस बढ़ा सकते है ।
लेकिन इसके लिए आपको Investment करना होगा, आजकल सरकार की ओर से बहुत सी योजनाए चालू की गई है आप इनकी जानकारी कर अपने बिजनेस के लिए आवश्यक राशि loan पर ले सकते हैं ।
Conclusion – अगर आपने ITI का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है तो आपको खाली बैठने की कोई जरूरत नही है आप विभिन्न क्षेत्रों मे प्रयास कर सकते है ।
आप Jobs vacancies की जानकारी करते रहे और सही JOB vacancies मिलने पर उनमे Apply करें ।
मै आशा करता हूं आपको आपके career planning के लिए मदद जरूर मिली होगी ।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे Social sites पर अपने दोस्तो से भी शेयर करे और ब्लॉग को सब्सक्राइब भी करें ।

3 thoughts on “आईटीआई के बाद क्या करें? पॉलिटेक्निक, जॉब”

Leave a Comment