कार्यस्थल पर सुरक्षा के उपाय | Electrical safety in hindi

किसी भी इंडस्ट्रियल एरिया में काम करते समय हमें सुरक्षा एवं सावधानियों का पूरा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इंडस्ट्रियल एरिया में होने वाली एक छोटी सी गलती भी बहुत भारी पड़ सकती है इसीलिए हमें इंडस्ट्रियल सुरक्षा एवं सावधानिया पता होना चाहिए और हमें उनका अनुसरण भी करना चाहिए

आज में आपको औद्योगिक दुर्घटना के कारण और इंडस्ट्रियल एरिया, इलेक्ट्रिकल एरिया, कार्यशाला से जुड़ी सुरक्षा और सावधानिया बताने वाला हूँ जो आईटीआई और पॉलिटेक्निक के हर छात्र के लिए बहुत जरूरी है ।

Industrial electrical safety rules in hindi

पोस्ट में ये जानकारी है -

औद्योगिक दुर्घटना के प्रमुख कारण

  1. कार्य को गंभीरता से न लेना
  2. कार्यस्थल की सुक्षा और सावधानियों का ज्ञान ना होना
  3. सुरक्षा के प्रति लापरवाही करना
  4. किसी कार्य में गलत औजार का उपयोग करना
  5. किसी मशीन अथवा यन्त्र में त्रुटि या खराबी होना
  6.  कार्यस्थल में किसी खतरे प्रति सजग ना होना
  7. ज्वलनशील पदार्थो के भण्डारण की उचित व्यवस्था न होना

कर्मचारियों को कार्य की जानकारी न होना

अन्य पोस्ट –

Industrial electrical safety rules in Hindi 

  1. कार्यस्थल पर प्रत्येक कार्य को गंभीरता से करना चाहिए
  2. कमर्चारियों को कार्यस्थल की सुक्षा और सावधानियों का पूरा ज्ञान होना चाहिए
  3. सुरक्षा के प्रति लापरवाही नहीं करना चाहिए
  4. कार्य करते समय उचित औजार का उपयोग करना चाहिए
  5. कार्यस्थल के प्रत्येक मशीन अथवा यन्त्र की निश्चित समय पर जांच करनी चाहिए एवं खराबी पाए जाने पर उस यन्त्र की मरम्मत करनी चाहिए
  6. मशीन अथवा यन्त्र के रख रखाव की उचित व्यव्श्था होनी चाहिए
  7. प्रत्येक मशीन की फाउंडेसन मज़बूत होनी चाहिए
  8. ज्वलनशील पदार्थो के भण्डारण की उचित व्यवस्था होना चाहिए
  9. कर्मचारियों को कार्य का पूरा प्रशिक्षण देना चाहिए
  10. बिना जानकारी किसी यन्त्र से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए
  11. हमें कार्यशाला के सुरक्षा संकेतों की जानकारी होना चाहिए
  12. कार्यशाला में उचित पोशाक पहनकर कार्य करना चाहिए, ढीले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए
  13. अगर किसी यन्त्र पर कोई कर्मचारी किसी प्रकार का मरम्मत कार्य कर रहा हो तो मेन स्विच ऑन नहीं करना चाइये
  14. कार्यशाला में फर्श पर किसी प्रकार का चिकना पदार्थ नहीं होना चाहिए
  15. विधुत मशीनों पर कार्य करते समय पैरों में रबर के जूते पहनना चाहिए
  16. कार्यशाला में उचित क्षमता के अग्निशामक यन्त्र जरूर होने चाहिए
  17. कार्य के दौरान उत्पन्न हानिकारक गैसों के निस्तारण की उचित व्यवस्था होना चाहिए
  18. विधुत मशीनों के कनेक्शन उचित होना चाहिए
कार्यस्थल पर मौजूद प्रत्येक व्यक्ति को ऊपर दिए सुरक्षा निर्देशों का पालन करना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की हानि न हो पाए
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों से भी शेयर करें जिससे उन्हें भी इन सुरक्षा निर्देशों की जानकारी प्राप्त हो

Leave a Comment