कोण क्या है? कोण के प्रकार और परिभाषा

पोस्ट में ये जानकारी है -

कोण किसे कहते हैं

परिभाषा: जब दो किरणें या सरल रेखाएं किसी एक समापन बिंदु पर आकर मिलती हैं तो उस बिंदु पर एक झुकाव बनता है जिसे कोण कहते हैं।

कोण को से प्रदर्शित करते हैं तथा कोण को मापने के लिए Protractor (चांदा) का उपयोग किया जाता है।

कोण कितने प्रकार के होते हैं

कोण के प्रकार

  • न्यून कोण
  • सम कोण
  • अधिक कोण
  • ऋजु कोण
  • वृहत कोण
  • पूर्ण कोण
कोण के प्रकार
कोण के प्रकार

न्यून कोण किसे कहते हैं?

जिस कोण का मान 90 डिग्री से कम होता है उसे न्यून कोण कहते हैं।

समकोण किसे कहते हैं?

जिस कोण का मान 90 डिग्री होता है उसे समकोण कहते हैं।

अधिक कोण किसे कहते हैं?

जिस कोण का मान 90 डिग्री से अधिक और 180 डिग्री से कम होता है उसे अधिक कोण कहते हैं।

ऋजु कोण किसे कहते हैं?

जिस कोण का मान 180 डिग्री होता है उसे ऋजु कोण या सरल कोण कहते हैं।

वृहत कोण किसे कहते हैं?

जिस कोण का मान 180 डिग्री से अधिक और 360 डिग्री से कम होता है उसे अधिक कोण कहते हैं।

पूर्ण कोण किसे कहते हैं?

जिस कोण का मान 360 डिग्री होता है उसे पूर्ण कोण कहते हैं।


इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment