भँवर धारा क्या है | Eddy current का उपयोग

विद्युत चलित यंत्रों और मशीनों में कई प्रकार की हानियां होती है जैसे – लौह हानि, हिस्टरैसिस हानि, भंवर धारा हानि आदि ।
यहां मैं आपको भंवर धारा की जानकारी दूंगा कि भँवर धारा ( Eddy current ) किसे कहते है ? भँवर धारा के क्या उपयोग हैं ?
 
भंवर धारा

पोस्ट में ये जानकारी है -

भंवर धारा क्या है ( Eddy current in hindi ) 

जब प्रत्यावर्ती चुंबकीय क्षेत्र में रखे चालक में से होकर गुजरने वाले चुम्बकीय बल रेखाओं की संख्या में परिवर्तन होता है तो चालक में धाराएं उत्पन्न हो जाती हैं ये धाराएं एक भंवर के रूप में होती हैं इन्हे ही भंवर धारा कहते हैं ।
ये धाराएं अपना स्वयं का चुंबकीय क्षेत्र बनाती है जो विपरीत दिशा में कार्य करता है और उसी कारण का विरोध करता हैं जिसके द्वारा वह उत्पन्न हुआ हैं इससे चालक गर्म हो जाता है जिससे ऊर्जा व्यय होती है इसे भंवर धारा हानि कहते हैं

भंवर धारा हानि मोटर और ट्रांसफार्मर में होती है इसे कम करने के लिए ट्रांसफार्मर क्रोड को सिलिकॉन स्टील के पतली लेमिनेटेड पत्तियों से बनाया जाता है ।

 

भंवर धाराओं के उपयोग

● विद्युत चुंबकीय ब्रेक में – ट्रेन में पहियों के पास विद्युत चुंबक लगे होते हैं जब ट्रेन को रोकना होता है तब ये विद्युत चुंबक चालू हो जाते हैं जिससे ट्रेक में भंवर धारा उत्पन्न हो जाती है जो पहिए की गति को धीमा कर देती है और ट्रेन रुक जाती है ।
 
● चल कुण्डली धारामापी को दोलन रुद्ध बनाने में

2 thoughts on “भँवर धारा क्या है | Eddy current का उपयोग”

Leave a Comment