फैक्ट्री आदि में कई तरह के इंजीनियर और वर्कर काम करते हैं इनमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर आदि होते हैं ।
यहां मैं आपको फिटर ट्रेड की जानकारी दूंगा कि फिटर किसे कहते हैं ? फिटर के कार्य और आईटीआई फिटर क्या है ?
पोस्ट में ये जानकारी है -
फिटर किसे कहते हैं ?
मशीनों, यंत्रों के पुर्जों आदि की कटिंग, फिटिंग तथा निर्माण एवं मरम्मत करने वाले मिस्त्री को फिटर कहते हैं ।
फिटर के क्या कार्य हैं ?
फिटर का काम मशीनों आदि के पुर्जों का निर्माण तथा मरम्मत करना होता है इसके अंतर्गत कटिंग, फाइलिंग, फिटिंग आदि कई तरह के कार्य शामिल होते हैं ।
आईटीआई फिटर क्या है ?
आईटीआई के बारे में मैं आपको पहले भी बता चुका हूं कि आईटीआई कोर्स में विभिन्न प्रकार की टेक्नीकल और मेकेनिकल ट्रेड की जानकारी दी जाती है ।
अधिक जानकारी के लिए आप ये पोस्ट पढें –
आईटीआई कोर्स क्या है ?
आईटीआई कोर्स क्या है ?
फिटर ITI की एक Trade है जिसमें फिटर मैकेनिक बनने की ट्रेनिंग तथा इससे जुड़ी जानकारी दी जाती है ।
इस कोर्स की अवधि दो वर्ष होती है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं ।
आप इसे किसी भी Government या Private ITI College में कर सकते हैं ।
जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेगे तो आप फिटर संबंधित नौकरी कर सकते हैं ।
कंपनी आदि में फिटर मेकेनिक की बहुत जरूरत होती है ।
कंपनी आदि में फिटर मेकेनिक की बहुत जरूरत होती है ।
अपने दोस्तों से शेयर करें
Tq you so much sir