ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस, बुकिंग, फाइनेंस

Ola कंपनी के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह ऑनलाइन कैब बुकिंग स्टार्टअप है। पर क्या आपको पता है कि ओला ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यहां मैं आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाला हूँ कि इनकी कीमत क्या है और इसे कैसे बुक किया जा सकता है।

पोस्ट में ये जानकारी है -

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला ने हाल ही में OLA S1 और S1 Pro लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी बहुत ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है। तो आइए इन दोनों वैरिएंट के बारे में अधिक जानते हैं।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
फोटो स्त्रोत: ओला इलेक्ट्रिक

VariantOla Electric S1
कीमत (ex-showroom)99,999 रूपये
अधिकतम गति90 किमी/घंटा
ड्राइविंग रेंज121 किमी फुल चार्ज पर
फुल चार्जिंग टाइम4 घंटा 48 मिनट
VariantOla Electric S1 Pro
कीमत (ex-showroom)1,29,999 रूपये
अधिकतम गति115 किमी/घंटा
ड्राइविंग रेंज181 किमी फुल चार्ज पर
फुल चार्जिंग टाइम6 घंटा 30 मिनट

ओला S1 तथा S1 Pro की ex-showroom price क्रमशः 99,999 रूपये तथा 1,29,999 रूपये है। यह कीमत बिना सब्सिडी के बतायी गयी है मतलब अगर आपके राज्य में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी मिलती है, तो आपके लिए इस स्कूटर कीमत यहां दी गयी कीमत से कम ही होगी।

इसका डिजाइन बहुत ही आकर्षक है। ओला S1 तथा S1 Pro पांच से दश तरह के रंगों में उपलब्ध हैं। इस स्कूटर में बहुत सारे उपयोगी फीचर भी मौजूद हैं जैसे:

  • इसमें आपको 7 इंच का टच स्क्रीन कंट्रोल पैड मिलेगा जिसे आप वॉइस कंट्रोल भी कर सकते हैं।
  • इसमें आपको जीपीएस कनेक्टिविटी भी मिलेगी जिससे आप अपने ओला स्कूटर की लाइव लोकेशन को कंट्रोल पैड अथवा अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।
  • इसमें एंटी थीफ अलर्ट का फीचर भी मिलेगाअर्थात आपकी अनुपस्थिति में यदि कोई आपके स्कूटर से छेड़छाड़ करता है तो स्कूटर में अलर्ट की आवाज़ निकलेगी और आपके स्मार्टफोन एप्प में भी नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।
  • आप इसके कंट्रोल पैड को ब्लूटूथ या फिर वाईफाई की मदद से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने स्कूटर को मोबाइल की मदद से ही लॉक और अनलॉक कर सकेंगे।
  • इसके अलावा इसमें 36 लीटर का बूट स्पेस (अंडर सीट स्टोरेज), साइड स्टेण्ड तथा और भी काफी सारे उपयोगी फीचर मौजूद हैं।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कैसे करे

अगर आप भी ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर की Pre-booking करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और ऊपर दायीं तरफ Reserve for ₹499 पर क्लिक करें।

इसके बाद अपना पसंदीदा कलर और मॉडल चुनें और अपना पिनकोड डालें। फिर Reserve for ₹499 पर क्लिक करें।

अब अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और इसके बाद ₹499 का भुगतान करें।

ये सभी स्टेप फॉलो करने पर आपका स्कूटर प्री-बुक हो जायेगा।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस कैसे करें

आप ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को finance भी करा सकते है। OLA Electric S1 की EMI 2,999 रूपये प्रति माह तथा OLA Electric S1 Pro की EMI 3,199 रूपये प्रतिमाह से शुरू है। इसके लिए ओला इलेक्ट्रिक ने विभिन्न बैंकों से अनुबंध किया है।

  • Kotak Mahindra Prime
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • IDFC First Bank
  • YES Bank
  • Bank of Baroda
  • Axis Bank
  • IndusInd Bank
  • TATA Capital
  • Jana Small Finance Bank
  • AU Small Finance Bank

इन्हें भी देखें:

यहां मैंने आपको OLA Electric Scooter के बारे में पूरी जानकारी दी है। मैं आशा करता हूँ आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी।

Leave a Comment