प्रकृति में कई तरह के पदार्थ पाये जाते हैं प्रत्येक पदार्थ की संरचना भिन्न भिन्न होती है । प्रत्येक पदार्थ छोटे-छोटे कणों से मिलकर बनता है।
यहां मैं आपको प्रकृति के सूक्ष्म कण अणु तथा परमाणु की जानकारी दूंगा कि अणु किसे कहते हैं? परमाणु किसे कहते हैं? अणु और परमाणु की परिभाषा और संरचना चित्र सहित
पोस्ट में ये जानकारी है -
अणु किसे कहते हैं
प्रत्येक पदार्थ छोटे छोटे कणों से मिलकर बना होता है जिन्हे अणु कहते हैं। अणु को इंग्लिश में Molecule कहते हैं।
परमाणु किसे कहते हैं
अणु भी प्रकृति का सबसे छोटा कण नहीं है, प्रत्येक अणु अति सूक्ष्म कणों से मिलकर बनता है जिन्हे परमाणु कहते हैं। परमाणु को इंग्लिश में Atom कहते हैं।
परमाणु की संरचना का चित्र
परमाणु भी सबसे सूक्ष्म कण नहीं हैं, परमाणु इलेक्ट्राॅन, प्रोटाॅन, तथा न्यूट्राॅन से मिलकर बना होता हैं ।
इलेक्ट्राॅन पर ऋण आवेश, प्रोटाॅन पर धन आवेश और न्यूट्राॅन आवेशरहित होता है ।
परमाणु के केन्द्रीय भाग को नाभिक कहते हैं। परमाणु का सम्पूर्ण धन आवेश नाभिक में ही होता है, प्रोटाॅन तथा न्यूट्राॅन नाभिक में स्थित रहते हैं।
ऋणावेशित कण इलेक्ट्राॅन नाभिक के चारों ओर विभिन्न कक्षाओं में परिक्रमा करते रहते हैं। परमाणु की किसी कक्षा में इलेक्ट्राॅन 2n² के अनुसार स्थित रहते हैं जहां n उस कक्षा का क्रमांक होता हैं।
अन्य: