ITI course में कई प्रकार की ट्रेड होती है जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, स्टेनोग्राफर आदि ।
Electrician और Fitter trades के बारे में मैं आपको पहले ही बता चुका हूं ।
यहां मैं आपको ITI की ट्रेड COPA के बारे में बताऊंगा की COPA क्या है ? COPA का full form क्या है ?
पोस्ट में ये जानकारी है -
COPA कोर्स क्या है?
COPA (कोपा) का फुल फॉर्म Computer Operator and programming assistant (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) होता है ।
COPA में कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी जैसे MS ऑफिस, programming languages, computer operating, basic hardware and software, Data entry, telly, IT act आदि कई चीजों की जानकारी दी जाती है ।
Career after COPA
COPA करने के बाद आपको Computer से जुड़े क्षेत्र में रोजगार मिलेगा ।
जैसे – Computer operator, Computer lab, data entry, programming assistant आदि ।
इसके अलावा आप चाहे तो स्वयं का business जैसे – cyber cafe, Computer classes, Computer Software and hardware आदि भी कर सकते हैं ।
CAN I TAKE THE ADMISSION AFTER COPA COURSE FROM ITI.