धारिता की परिभाषा | मात्रक | विमीय सूत्र

धारिता किसे कहते है

धारिता शब्द का मतलब है: धारण करने की क्षमता

किसी चालक के विद्युत् आवेश भंडारण की क्षमता को उस चालक की धारिता कहते हैं। अर्थात कोई चालक परिपथ कितनी मात्रा में विद्युत् आवेश को अपने अंदर धारण कर सकता है।

  • धारिता को C से प्रदर्शित करते हैं
  • धारिता का मात्रक फैरड F है
  • फैरड =कूलाम/वोल्ट
  • किसी चालक में धारिता का मान स्थिर होता है।
  • किसी चालक की धारिता, चालक के क्षेत्रफल, परावैद्युतांक, चालक के आसपास किसी अन्य चालक की उपस्थिति पर निर्भर करता है।
  • धारिता एक अदिश राशि है।
  • धारिता का विमीय सूत्र: [M-1 L-2 T4 A2 ]
  • धारिता को इंग्लिश में Capacitance कहते हैं।

किसी चालक को आवेश Q देने पर, उस चालक के विभव V में वृद्धि होती है, तो चालक को दिया गया आवेश, विभव में होने वाली वृद्धि के अनुक्रमानुपाती होता है।

इसका अर्थ है, किसी चालक को जितने गुना आवेश दिया जायेगा, विभव में उतने ही गुना वृद्धि होगी।

अर्थात,

Q ∝ V

या

Q = CV 

यहाँ,

Q = चालक को दिया गया आवेश है।

V = विभव में हुयी वृद्धि

C = एक नियतांक है जिसे चालक की धारिता कहते हैं।

ऊपर दिए समीकरण के अनुसार,

धारिता C का मान, चालक को दिए गए विद्युत् आवेश Q तथा विभव में होने वाली वृद्धि V के अनुपात के बराबर होता है।

अर्थात, 

C = Q/V

इसी प्रकार,

Q = CV

या

V = Q/C

Leave a Comment