1 यूनिट बिजली कितना होता है

बिजली हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गयी है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने किसी न किसी कार्य के लिए बिजली की जरूरत होती है। बिजली की पूर्ति के लिए सरकार हम सभी के घर बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाती है, जिसका हर महीने खपत के अनुसार बिल भरना होता है। जितने यूनिट बिजली आप खर्च करते हैं उतना ही आपको बिल देना होता है।

क्या आप जानते हैं कि यूनिट क्या होता है? यूनिट कैसे निकाला जाता है? यहां मैं आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

पोस्ट में ये जानकारी है -

यूनिट किसे कहते हैं

किसी विद्युत् उपकरण द्वारा 1 किलोवाट घंटा की बिजली खपत को 1 यूनिट कहते हैं।

यूनिट = KWh

KWh का अर्थ होता है: kilowatt-hour (किलो वाट घंटा या 1000 वाट घंटा)

अगर कोई मशीन 1 घंटे में 1000 वाट की विद्युत् ऊर्जा खर्च करती है तो इसका मतलब हुआ कि वह मशीन 1 घंटे में 1 यूनिट बिजली खपत कर रही है।

हमारे घर में विभिन्न विभिन्न प्रकार के विद्युत् यंत्र होते हैं जैसे: टीवी, फ्रिज, बल्ब, कूलर, पंखा, इंडक्शन आदि। ये सभी यन्त्र विभिन्न क्षमता के होते हैं जैसे: LED बल्ब 9 वाट का, टेबल फैन 55 W का, LED टीवी 50 W का, AC 1500 का आदि।

यह ऊर्जा खपत क्षमता प्रति घंटे के हिसाब के हिसाब से होती है अर्थात 9W का LED बल्ब हर घंटे 9W बिजली खर्च करेगा।

उदाहरण

मान लीजिये की आपके घर में एक 1500 वाट का AC लगा हुआ है जिसे आप रोज 4 घंटे उपयोग करते हो। तो 30 दिन में कितनी यूनिट खपत होगी?

1500 वाट × 4 घंटे × 30 दिन

= 1,80,000 वाट घंटा

यूनिट ज्ञात करने के लिए इसे किलोवाट घंटा में बदलना होगा।

= 180 किलोवाट घंटा या 180 KWh

= 180 Unit

अतः 1500 वाट के AC को रोज 4 घंटे चलाने पर 1 महीने में कुल 180 यूनिट बिजली खपत होगी।


विभिन्न राज्यों में प्रति यूनिट बिजली की दरें अलग-अलग हैं आपके राज्य सरकार द्वारा निर्धारित रेट के अनुसार ही आपका बिजली बिल आता है।

अगर जानकारी पसंद आयी तो शेयर जरूर करें।

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment