नमस्कार दोस्तों ITI क्या है इसके बारे में मैं आपको पहले ही बता चुका हूं। आज मैं आपको बताउंगा कि ITI क्यों करें और आईटीआई करने के क्या फायदे हैं?
आईटीआई के बारे में आप मैं आपको पहले भी बता चुका हूं कि आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जिसमें आपको इंजीनियरिंग से जुड़ी ट्रेडों की शुरुआत से जानकारी दी जाती है ।
इसमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वैल्डर, डीजल मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, स्टेनोग्राफर आदि ट्रेड होती हैं ।
आईटीआई की अधिक जानकारी के लिए आप ये पोस्ट पढ़ें – आईटीआई के सभी ट्रेड की लिस्ट
पोस्ट में ये जानकारी है -
आईटीआई करने के क्या फायदे हैं
आज कल हर युवा सरकारी नौकरी की चाहत रखता है और चाहता है कि उसकी जल्द से जल्द उसकी एक सरकारी नौकरी लग जाए ।
आईटीआई ऐसे कोर्स मे से एक है जिसका प्रशिक्षण करके आप कम समय में ही अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं ।
आईटीआई करने के बाद आप किसी भी रेल्वे या प्राइवेट कंपनी आदि में जाॅब कर सकते हैं ।
आईटीआई कोर्स के फायदे
- ITI course की अवधि 1-2 साल की होती है यानी ये कम समय मे ही पूरा हो जाता है।
- ITI में कई तरह के ट्रेड होते है मतलब आपके पास कई विकल्प होगे तो आप अपनी पसंद अनुसार कोर्स चुन सकते हैं।
- इसका खर्च affordable होता है ये अधिक खर्चीला कोर्स नहीं है
- आईटीआई पास युवाओं की भर्ती बड़ी संख्या मे निकलती है जिससे कोर्स पूरा होने पर आपको जल्दी ही रोजगार मिल जाता है
क्या आईटीआई के बाद नौकरी मिलेगी?
टेक्नोलॉजी का क्षेत्र बढ़ रहा है नई नई कंपनी और startup शुरु हो रहे है ऐसे में टेक्निकल युवाओं की आवश्यकता बढ़ रही है। हर साल भारतीय रेल्वे में आईटीआई होल्डर्स की हजारों भर्ती निकलती हैं ।
इसके अलावा लगभग हर विभाग में Technician की जरूरत होती है। यानी अगर आप ITI कर लेते हैं तो आपको रोजगार मिलना तय है, कई बार कैंपस 3rd SEM के छात्रों को भी चयनित कर लेते हैं ।
हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कहा है कि “अब IIT नहीं ITI है सदी की जरूरत”
Final Words – आईटीआई अब धीरे-धीरे बहुत चर्चित कोर्स बन रहा है और आने वाले समय में आईटीआई का जाॅब स्कोप बढ़ने वाला है।
अगर आप ऐसे कोर्स की तलाश में है जिससे कम समय में ही अच्छी नौकरी मिल जाए तो ITI आपके लिए Best है।