वर्तमान समय मे बहुत से काम online Internet की सहायता से होने लगे है जैसे Online Form भरना, Result check करना, Education related information आदि ।
ITI आज के समय मे बहुत popular हो गयी है कई सारे छात्र ITI की ओर आकर्षित हो रहे है इसके कई तरह की Trade होती है Electrician, Fitter, Stenographer etc.
अब आप आईटीआई के किसी भी सेमेस्टर या ईयर के रिजल्ट भी online देख सकते है वो भी घर बैठे मोबाइल पर ।
इससे आपके समय की भी बहुत बचत होगी और आपको बिल्कुल भी परेशान नही होना पड़ेगा ।
ITI NCVT द्वारा NCVT MIS नाम का एक online portal शुरु किया गया है जिस पर NCVT की किसी भी ट्रेड का किसी सेमेस्टर का रिजल्ट आसानी देख सकते है। साथ ही इस वेबसाइट पर आप ITI back paper Ka result भी देख सकते हैं।
मैं इस पोस्ट मे आपको इसकी पूरी जानकारी दूंगा कि मोबाइल पर एनसीवीटी मिस आईटीआई का रिजल्ट कैसे चेक करें ।
आईटीआई रिजल्ट कैसे चेक करें
Official Website | www.ncvtmis.gov.in |
- सबसे पहले नीचे दिए link पर click करके NCVT MIS की website open करे ।
- अब एक पेज open होगा
- इसमे आपको अपना Roll No. डालना होगा
- इसके बाद सेमेस्टर select करे
- इसके बाद Search पर click करें ।
अगर आपका Result आ गया होगा तो वह open जाएगा
आप इसमे अपने हर semester का रिजल्ट चेक कर सकते है आप चाहे तो इसका printout भी निकाल सकते है ।
नोट: रिजल्ट के समय यह सर्वर बहुत busy होता है ऐसे मे error आने पर आप दोबार try करते रहे या फिर कुछ समय बाद कोशिश करे
अगर आपको यह जानकारी पसंद तो इसे Facebook और WhatsApp पर अपने friends से भी share करे ।
इन्हें भी पढ़ें: