आईटीआई की लोकप्रियता अब बहुत बढ़ रही है बहुत से स्टूडेंट्स आईटीआई कोर्स कर रहे है और करना चाहते है ।
इसका कारण है कि आईटीआई करके कम समय मे ही जाॅब मिल जाती है भारतीय रेल्वे मे हर साल ITI पास छात्रो के लिए हजारों vacancies निकलती है ।
कई छात्र ऐसे हैं जो सोच रहे हैं कि वे ITI करे या नही और अगर करें तो वे ITI में किस ट्रेड को चुने ।
मैं यहां आपको बताऊंगा की ITI मे सही Trade कैसे select करें ?
ITI के बारे मे मैं आपको पहले ही बता चुका हूं कि इसमे कई तरह के Technical और Mechanical trades होती है जिनमे से आप किसी भी ट्रेड मे अध्ययन कर सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी ये पोस्ट पढें – आईटीआई कोर्स क्या है ?
पोस्ट में ये जानकारी है -
ITI क्यों करे ?
अगर आप किसी ऐसे कोर्स की तलाश मे है जिसकी अवधि भी कम हो और जिसे करके आपको जल्द ही जाॅब मिल जाए तो ITI आपके लिए एक बेहतर विकल्प है ।
ITI मे आपके लिए कौनसी ट्रेड सही है ?
ट्रेड का चयन करने के लिए कुछ बातो पर ध्यान दे –
● आप किस फील्ड मे जाना चाहते हैं मतलब आपको कौनसी फील्ड पसंद है ।
जैसे – इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कम्प्यूटर, ऑटोमोबाइल, स्टेनोग्राफी आदि ।
जैसे – इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कम्प्यूटर, ऑटोमोबाइल, स्टेनोग्राफी आदि ।
● आप किस विभाग में जाना पसंद करते है जैसे – रेल्वे, डिस्ट्रीब्यूशन, किसी कंपनी आदि ।
● जिस विभाग में आप जाना चाहते हैं वहां पर किस ट्रेड से संबंधित vacancies अधिक है ।
जैसे – पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन पर इलैक्ट्रीशियन की Vacancies अधिक होती है ।
● किस ट्रेड से आईटीआई करने के बाद आपको आपके पसंदीदा विभाग मे नौकरी की संभावना अधिक है ।
ऊपर दी गई बातो पर ध्यान देकर आप अपने लिए एक बेस्ट आईटीआई ट्रेड का चयन कर सकते हैं ।
आप किसी के भी कहने पर ही किसी कोर्स को न चुने बल्कि पूरी जानकारी करके अपनी पसंद से ही कोर्स चुने ।