यहां मैं आपको Draughtsman/Draftsman के बारे मे जानकारी देने वाला हूं ।
इस पोस्ट मे मैं आपको बताऊंगा कि ड्राफ्टमैन सिविल और ड्राफ्टमैन मेकेनिकल क्या है ? इसके क्या कार्य होते हैं ?
पोस्ट में ये जानकारी है -
ड्राफ्टमैन क्या है ? (What is Draughtsman or Draftsman )
ड्राफ्टमैन वह व्यक्ति होता जो किसी यंत्र, मशीन तथा उनके पार्ट, बिल्डिंग, सड़क आदि की नाप और बनावट का नक्शा बनाता है ।
The person who builds the structural drawing of any machine, device, building, road etc., is called Draughtsman.
Means of Draughtsman and draftsman are same. There are difference in languages.
Draughtsman – British English, draftsman – American English.
Draughtsman – British English, draftsman – American English.
ड्राफ्ट्समैन सिविल क्या है ?
सिविल से जुड़ी चीजों जैसे – बिल्डिंग, पुल, सड़क, हाइवे, बांध आदि का नक्शा बनाने वाला व्यक्ति सिविल ड्राफ्टमैन कहलाता है ।
ड्राफ्ट्समैन मेकेनिकल क्या है ?
वह व्यक्ति जो किसी मेकेनिकल वस्तु, यंत्र, मशीन आदि का नक्शा बनाता है, मेकेनिकल ड्राफ्टमैन कहलाता है ।
Career in Draughtsman (नौकरी)
किसी भी मशीन, यंत्र, बिल्डिंग आदि के निर्माण से पूर्व इसकी संरचना का नक्शा अथवा ड्राइंग तैयार करना आवश्यक होता है जिससे त्रुटि की संभावना न रहे ।
इसके लिए एक कुशल ड्राफ्टमैन की जरूरत होती है ।
अगर आपको इसमे रुचि है तो आप Draftsman की पढ़ाई कर इस क्षेत्र मे करियर बना सकते हैं ।
Hume job chahiye