यहां मैं आपको Draughtsman/Draftsman के बारे मे जानकारी देने वाला हूं। इस पोस्ट मे मैं आपको बताऊंगा कि ड्राफ्ट्समैन सिविल और ड्राफ्ट्समैन मेकेनिकल क्या है और इसके क्या कार्य होते है।
पोस्ट में ये जानकारी है -
ड्राफ्ट्समैन क्या होता है
ड्राफ्ट्समैन वह व्यक्ति होता है जो किसी यंत्र, मशीन तथा उनके पार्ट, बिल्डिंग, सड़क आदि की नाप और बनावट का नक्शा बनाता है।
The person who builds the structural drawing of any machine, device, building, road etc., is called Draughtsman.
Means of Draughtsman and draftsman are same. There are difference in languages.
Draughtsman – British English, draftsman – American English.
ड्राफ्ट्समैन सिविल क्या है
सिविल इंजीनियरिंग से जुड़ी चीजों जैसे – बिल्डिंग, पुल, सड़क, हाइवे, बांध आदि का नक्शा बनाने वाला व्यक्ति सिविल ड्राफ्ट्समैन कहलाता है।
ड्राफ्ट्समैन मेकेनिकल क्या है ?
वह व्यक्ति जो किसी मैकेनिकल वस्तु, यंत्र, मशीन आदि का नक्शा बनाता है उसे मेकेनिकल ड्राफ्ट्समैन कहते है।
Career in Draughtsman
किसी भी मशीन, यंत्र, बिल्डिंग आदि के निर्माण से पूर्व इसकी संरचना का नक्शा अथवा ड्राइंग तैयार करना आवश्यक होता है जिससे त्रुटि की संभावना न रहे। क्योंकि एक छोटी सी गलती भी बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है इसीलिए कार्य के लिए कुशल ड्राफ्ट्समैन की जरुरत होती है।
जैसा कि आप भी जानते है की आजकल बहुत बड़ी-बड़ी और उन्नत इमारतों, पुल, बांध आदि का निर्माण हो रहा है और इन सभी के निर्माण में ड्राफ्ट्समैन का बहुत महत्वपूर्ण कार्य होता है। अगर आपको इसमे रुचि है तो आप ड्राफ्ट्समैन की पढ़ाई कर इस क्षेत्र मे करियर बना सकते हैं।
Hume job chahiye