Physics Objective Question in Hindi PDF

फिजिक्स विज्ञान स्ट्रीम का एक महत्वपूर्ण और कठिन विषय है इसमें विभिन्न तरह के विषय होते है। यहाँ मैं class 10 & 12 Physics से जुड़े Objective Question हिंदी में बताने वाला हूँ। आप चाहें तो इन्हें PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

Physics Objective Question and answers in Hindi PDF Download

(1) धातु का परावैद्युतांक –

  • एक
  • दो
  • शून्य
  • अनंत
उत्तर देखें
अनंत

(2) आवेश का SI मात्रक –

  • फैरड
  • कूलॉम
  • ओह्म
  • वाट
उत्तर देखें
कूलॉम

(3) इलेक्ट्राॅन का आवेश –

  • -1.6 × 10¯¹⁹
  • -1.9 × 10¯¹⁹
  • -1.6 × 10¹⁹
  • -1.9 × 10¹⁹
उत्तर देखें
-1.6 × 10¯¹⁹

(4) इलेक्ट्राॅन की खोज किसने की थी –

  • डाल्टन
  • माइकल फैराडे
  • जे.जे. थाॅमसन
  • गोल्डस्टीन
उत्तर देखें
जे.जे. थाॅमसन

(5) वायु का परावैद्युतांक –

  • एक
  • दो
  • शून्य
  • अनंत
उत्तर देखें
एक

(6) विद्युत धारा का मात्रक –

  • एम्पियर
  • वोल्ट
  • वाट
  • ओह्म
उत्तर देखें
एम्पियर

(7) धारिता = ?

  • धारिता = विभव/आवेश
  • धारिता = आवेश/विभव
  • धारिता = कूलॉम/आवेश
  • धारिता = विभव/कूलॉम
उत्तर देखें
धारिता = आवेश/विभव

(8) धारिता का मात्रक

  • ओम
  • एम्पियर
  • फैरड
  • गामा
उत्तर देखें
फैरड

(9) चालकता का विलोम

  • अर्धचालक
  • सुचालक
  • अवरोधक
  • प्रतिरोध
उत्तर देखें
प्रतिरोध

(10) Ohm का नियम

  • V = IR
  • R = VR
  • R = IV
  • I = VR
उत्तर देखें
V = IR

(11) V = IR में R क्या है?

  • रिलेक्टॉन्स
  • एम्पियर
  • रेक्टिफायर
  • प्रतिरोध
उत्तर देखें
प्रतिरोध

(12) निम्न में द्वितीयक सेल कौनसा है?

  • सीसा संचायक
  • शुष्क सेल
  • लेक्लांशी सेल
  • डेनियल सेल
उत्तर देखें
सीसा संचायक

(13) किस प्रकार के सेल का पुनः उपयोग किया जा सकता है?

  • प्राथमिक सेल
  • द्वितीयक सेल
  • दोनों
  • इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
द्वितीयक सेल

(14) विद्युत् लेपन में जिस वस्तु के ऊपर पर्त चढ़ानी होती है उसे कहाँ जोड़ते हैं?

  • एनोड पर
  • कैथोड पर
  • पात्र से
  • इनमे से कोई नहीं
उत्तर देखें
कैथोड पर

(15) विद्युत् लेपन को प्रभावित करने वाला कारक है 

  • एनोड और कैथोड के बीच की दूरी
  • विद्युत लेपन की प्रक्रिया को दिया गया समय
  • विलयन का pH मान
  • ये सभी
उत्तर देखें
ये सभी

(16) विद्युत धारा मापने का यन्त्र

  • अमीटर
  • वोल्टमीटर
  • धारा मापी
  • शक्ति मापी
उत्तर देखें
अमीटर

(17) तांबा क्या है? 

  • सुचालक
  • कुचालक
  • अर्धचालक
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखें
सुचालक

(18) चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक – 

  • केंडला
  • फैरड
  • वेबर
  • फाई/2
उत्तर देखें
वेबर

(19) प्रेरित धारा की दिशा ज्ञात करने के लिए कौनसा नियम उपयोग किया जाता है?

  • ओह्म का नियम
  • फैराडे का नियम
  • फ्लेमिंग के बांये हाथ का नियम
  • फ्लेमिंग के दांयें हाथ का नियम
उत्तर देखें
फ्लेमिंग के दांये हाथ का नियम

(20) ट्रांसफार्मर में भंवर धारा हानि से बचाव के लिए क्या करते है?

  • मोटा तार उपयोग करते हैं
  • द्वितीयक वाइंडिंग में अधिक धारा देते हैं
  • क्रोड को लेमिनेटेड करते हैं
  • स्टेबलिज़र जोड़ते हैं
उत्तर देखें
क्रोड को लेमिनेटेड करते हैं

(21) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित करने वाला यन्त्र है?

  • स्टार्टर
  • मोटर
  • ट्रांसफार्मर
  • अल्टरनेटर
उत्तर देखें
मोटर

(22) ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

  • लेन्ज के नियम
  • फैराडे के नियम
  • अन्योन्य प्रेरण
  • वेबर का नियम
उत्तर देखें
अन्योन्य प्रेरण

(23) किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है

  • लाल
  • नीला
  • सफ़ेद
  • बैगनी
उत्तर देखें
लाल

(24) समतल दर्पण की फोकस दूरी 

  • एक से कम
  • एक से ज्यादा
  • शून्य
  • अनंत
उत्तर देखें
अनंत

(25) मानव के स्वस्थ्य नेत्र की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 

  • अनंत
  • 25 मीटर
  • 25 सेमी
  • 250 मीटर
उत्तर देखें
25 सेमी

(26) निम्न में से अर्धचालक युक्ति कौनसी है?

  • ट्रांसफॉर्मर
  • ट्रांजिस्टर
  • डाइनमो
  • ये सभी
उत्तर देखें
ट्रांजिस्टर

(27) मॉडेम का कार्य –

  • एनॉलॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में बदलना
  • डिजिटल सिग्नल को एनॉलॉग सिग्नल में बदलना
  • a और b दोनों
  • इनमें से कोई नहीं
उत्तर देखें
a और b दोनों

Physics MCQ Hindi PDF Download

Physics Questions and Answers in Hindi PDF Download

Leave a Comment