10th और 12th pass होने के बाद हर छात्र अपने सफल करियर के लिए एक अच्छे से कोर्स की तलाश करता है जिससे वह आगे सफलता प्राप्त करते सके और अपने भविष्य को उज्जवल बना सके।
आज मैं आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने वाला जो पिछले कई सालो से चल रहा है और बहुत popular हो चुका है और जिसमें jobs vacancies भी बहुत ज्यादा आती है ।
आज मैं आपको आईटीआई कोर्स के बारे में बताने वाला हूं ।
पोस्ट में ये जानकारी है -
आईटीआई क्या है
आईटीआई कोर्स एक टेक्निकल ट्रेंनिंग कोर्स है जिसमे कई प्रकार की ट्रेड होती है जैसे: Electrician, Fitter, Stenographer, Copa, Welder, wireman आदि ।
आईटीआई का फुल फॉर्म
Industrial Training Institute – औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
आईटीआई में क्या क्या पढ़ाई होती है
इनकी प्रशिक्षण अवधि 1 से 2 साल की होती है आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी ट्रेड मे Admission ले सकते हैं इसके बाद आपको आपकी Trade से संबंधित कोर्स पढाया जाएगा और उसकी Training दी जाएगी तथा कोर्स उत्तीर्ण होने के बाद आपको इसका सर्टीफिकेट दिया जाएगा ।
आईटीआई के बाद नौकरी के अवसर
आईटीआई करने के बाद आपको किसी कंपनी, रेल्वे, बिजलीघर, फैक्ट्री आदि में जाॅब मिल सकती है इसकी वैकेंसी भी बहुत ज्यादा होती है भारतीय रेल्वे मे ही इसकी हजारों वैकेंसी निकलती हैं, आईटीआई करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट दोनो तरह की नौकरी मिल सकती है।
आईटीआई कोर्स बना ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए है और इसमें हर प्रकार के औद्योगिक कार्य से जुडी टेक्निकल जानकारी दी जाती है।
आईटीआई करने के बाद यदि आप चाहे तो अपना खुद का बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस पोस्ट को पढें:
आईटीआई कैसे करें
ITI कोर्स करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10th) पास होना अनिवार्य है इसके बाद आप अपने आसपास के किसी भी सरकारी या प्राइवेट आईटीआई काॅलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सरकारी काॅलेज में आपको काउन्सलिंग द्वारा मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन मिलेगा ।
आईटीआई ट्रेड की पूरी लिस्ट के लिए ये पोस्ट पढ़ें:
आईटीआई में कितने पेपर होते हैं
जैसा की मेने पहले बताया की आईटीआई कोर्स दो साल का होता है इसमें साल में एक बार एग्जाम होते हैं, जिनमें इलेक्ट्रिकल थ्योरी, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स का पेपर कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन होगा, जिनमें आपके कोर्स से संबंधित objective questions पूछे जाएगे और इंजीनियरिंग ड्राइंग का पेपर ऑफलाइन होगा इसके आलावा प्रैक्टिकल एग्जाम भी होगा।
Conclusion
अगर आप इंजीनियरिंग के जैसा कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जो कम समय वाला और सस्ता हो तो आप आईटीआई कोर्स कर सकते हैं इसकी अध्ययन अवधि केवल दो वर्ष है और यह Affordable भी है और इसे करने के बाद आपको आसानी से नौकरी भी मिल जाएगी।
Mai Bhi ITI Karunga
Nice